Ganesh Chaturthi 2023: भगवान गणेश के इन 108 नामों का जाप करने से आएगी खुशहाली


By Farhan Khan19, Sep 2023 04:19 PMjagran.com

भगवान गणेश

किसी भी मांगलिक कार्य को शुरू करने से भगवान गणेश का स्मरण करने से वह कार्य सफल हो जाता है।

धूमधाम से मनाया जाता है

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर्व 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा।

सुख एवं समृद्धि

इस विशेष दिन पर भगवान गणेश की उपासना करने से सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है और जीवन में आ रहे सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

नाम

ॐ गणेश्वराय नमः । ॐ गणाध्यक्षाय नमः । ॐ गणाराध्याय नमः । ॐ गणप्रियाय नमः । ॐ गणनाथाय नमः । ॐ गणस्वामिने नमः । ॐ गणेशाय नमः ।

जप

ॐ गणनायकाय नमः । ॐ गणमूर्तये नमः । ॐ गणपतये नमः । ॐ गणत्रात्रे नमः । ॐ गणंजयाय नमः । ॐ गणपाय नमः । ॐ गणक्रीडाय नमः । ॐ गणदेवाय नमः ।

नाम

ॐ गणाधिपाय नमः । ॐ गणज्येष्ठाय नमः । ॐ गणश्रेष्ठाय नमः । ॐ गणप्रेष्ठाय नमः । ॐ गणाधिराजाय नमः । ॐ गणराजे नमः । ॐ गणगोप्त्रे नमः । ॐ गणाङ्गाय नमः ।

जप

ॐ गणदैवताय नमः । ॐ गणबंधवे नमः । ॐ गणसुहृदे नमः । ॐ गणाधीशाय नमः । ॐ गणप्रदाय नमः । ॐ गणप्रियसखाय नमः । ॐ गणप्रियसुहृदे नमः । ॐ गणप्रियरतोनित्याय नमः ।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

इन 5 राशि वालों को मिलता है मनचाहा प्यार