Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर करें इन मंत्रों का जाप


By Shivani Singh19, Jan 2023 12:04 PMjagran.com

करें इन मंत्रों का जाप

परीक्षा में हमेशा अच्छे परिणाम पाने के लिए विद्यार्थी बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा, ध्यान करने के साथ इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं। इससे मां सरस्वती की असीम कृपा प्राप्त होगी।

मां सरस्वती पूजा मंत्र

शारदायै नमस्तुभ्यं मम ह्रदय प्रवेशिनी, परीक्षायां सम उत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।

सरस्वती मंत्र

सरस्वत्यै नमो नित्यं भद्रकाल्यै नमो नम:।

सरस्वती मंत्र

सरस्वती महाभागे विद्ये कमललोचने । विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोस्तुते ॥

सरस्वती बीज मंत्र

ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः।

सरस्वती गायत्री मंत्र

ॐ वागदैव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि। तन्नो देवी प्रचोदयात्‌।

ऐसे करें मां सरस्वती के मंत्रों का जाप

पीले या फिर सफेद रंग के वस्त्र धारण कर लें। उत्तर या पूर्व दिशा की ओर बैठकर मां सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर के सामने बैठ जाएं। इसके बाद मां को फूल अर्पित करें। इसके बाद इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं।

मेष से लेकर मीन तक, जानें सभी राशियों का दैनिक राशिफल