इन दिनों बच्चो की समर वेकेशन चल रही हैं। ऐसे में सभी लोग फैमिली समेत किसी अच्छी जगह घूमने की प्लानिंग करते हैं।
घूमने के साथ ही हमको अपना बजट भी ध्यान में रखना पड़ता है। ऐसे में हम ऐसी जगह खोजते हैं जो चीप एंड बेस्ट हो यानि सस्ती और अच्छी।
उत्तराखंड में स्थित 'औली' बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह आकर आप नेचर , ऊँचे पहाड़ और ट्रेकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहां आप कम बजट में ज्यादा मजा ले सकते हैं।
यदि आप दिल्ली एनसीआर के पास रहते हैं तो 'रूपकुंड' आपको बेहद नजदीक रहेगा। यह उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित एक हिम झील है। जून में यहां का मौसम अच्छा होता है।
समर वेकेशन को आप यादगार बनाना चाहते हैं। तो दक्षिण भारत का 'वेनिस' कहा जाने वाला अलेप्पी बेस्ट जगह है। मात्र 8 से 10 हजार में आप यहां, कैम्पिंग, नेचर और बोट स्टे का मजा ले सकते हो।
हिल स्टेशन जाने का मन है तो मैक्लोडगंज भी बेस्ट ऑप्शन है। यहां रहना और खाना पीना 700 से 1500 रूपये में कर सकते हैं। यहां आप नाईट लाइफ, बौद्ध मंदिर,आदि का मजा ले सकते हैं।
यह राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है। जो कि बेहद खूबसूरत है। फैमिली साथ आप यहां का भी प्लान कर सकते हैं।
कुछ अलग नजारा देखना है तो लक्षदीप बेस्ट जगह है। यह 36 से ज्यादा छोटे छोटे टापू के आकार के द्वीपों में बंटा हुआ है। यहां का नजारा काफी मनमोहक है।