आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है और आईपीएल का फाइनल का मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
बुधवार को चेन्नई में मुंबई और लखनऊ के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में मुंबई ने जीत हासिल करते हुए 8 विकेट पर 183 रन बनाए।
आज हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बारे में बताएंगे कि टीम ने अब तक कुल कितने खिताब जीते हैं।
हाल में गुजरात टाइटंस और चेन्नई के बीच मुकाबला हुआ। मुकाबले में चेन्नई टीम विजयी रही और इस तरह टीम 10वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है।
अब तक चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है, जबकि 5 बार चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2008 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में शेन वार्न की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा था।
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2010 खिताब जीतने में कामयाब रही। यह मुकाबला चेन्नई बनाम मुंबई हुआ था।
आईपीएल 2011 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शिकस्त दी।
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2013 के भी फाइनल में पहुंची, लेकिन इस बार फिर निराशा हाथ लगी और रोहित शर्मा की अगुवाई मुंबई इंडियंस विजयी रही।