सनातन धर्म में वास्तु का विशेष महत्व है, भारत में दैविक काल से ही वास्तु नियमों का पालन किया जाता है, स्टडी रूम में भी वास्तु का ध्यान रखना चाहिए।
अगर आपके बच्चे का भी पढ़ाई में मन नहीं लगता है और उसके स्वभाव में बदलाव आ रहा है तो स्टडी रूम में वास्तु के इन नियमों का पालन करें।
बच्चे को सुबह स्नान-ध्यान के बाद स्टडी रूम में नियमित रूप से सरस्वती चालीसा का पाठ करने की सलाह दें, इससे बल, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है।
स्टडी रूम में टेबल पर पठन-पाठन की सामग्री रखना शुभ माना जाता है, इसके लिए ग्लोब या पिरामिड रखा जा सकते हैं।
स्टडी रूम में मां शारदे, हनुमान जी और गणेश जी की तस्वीर जरूर लगाएं, इससे बच्चे की एकाग्रता बढ़ती है।
स्टडी रूम की दीवार और पर्दे का रंग हल्का पीला, हरा या आसमानी नीला रखें, ये सभी रंग शुभ माने जाते हैं।
अगर बच्चे कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो भूलकर भी कंप्यूटर को ईशान कोण में न रखें।