प्रियजनों को इन संदेशों से दें बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


By Farhan Khan14, Nov 2024 11:11 AMjagran.com

बाल दिवस

हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। आज पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस भी होता है।

पंडित नेहरू का जन्मदिवस

पंडित नेहरू के जन्मदिवस पर बाल दिवस मनाया जाता है क्योंकि उन्हें बच्चे बेहद प्यारे थे।

बच्चे मन के सच्चे

नेहरू का मानना था कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। उन्हें बच्चे प्यार से चाचा नेहरू बुलाते थे। बच्चे मन के सच्चे होते हैं।

भेजे ये संदेश

इस शुभ अवसर पर आज हम आपको कुछ खास संदेशों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप प्रियजनों को भेज बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।  

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

देश की प्रगति का तुम हो सहारा, भविष्‍य संवारो तुम पढ़-लिख कर, आगे काम आएगी अच्‍छी शिक्षा, पूरी होगी मन की हर इच्‍छा

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आज का दिन है बच्चों का, कोमल मन और सलोनो का, दो इन्‍हें प्‍यार का उपहार, मिलेगी खुशी अपरम पार

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

पढ़- लिख कर बन जाओ तुम नवाब, जल्दी उठो और वक्त की समझो कीमत, नहीं आएगी कुछ काम साथियों की चुगली, केवल चलेगी दिमाग की गुगली

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

बचपन की हंसी, वो प्यारी सी बात, बाल दिवस पर हो सबकी मुस्कान साथ, चाचा नेहरू की यादों में खो जाएं, खुशियां हर दिल में फिर से समाएं

आप प्रियजनों को बाल दिवस के शुभ अवसर पर ये संदेश भेज सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

वेडिंग सीजन के लिए Shilpa Shetty के ये साड़ी लुक्स हैं कातिलाना