किचन में पाई जाने वाली यह छोटी सी चीज बहुत लाभदायक है, खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ लौंग का सेवन स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। प्रत्येक पूजा कार्य में लौंग का प्रयोग बहुत जरूरी होता है।
ज्योतिष शास्त्र में लौंग का अत्यधिक महत्व है, ज्योतिष में लौंग से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं जिनको करने से व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य जाग जाता है।
किसी भी कार्य में बार-बार असफल हो रहे हैं तो 1 नींबू में 4 लौंग रख दें और फिर ऊं श्री हनुमतै नमः का पाठ करें, यह उपाय करने से जल्द ही सफलता मिलती है।
अगर कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो रोज शाम के वक्त तेल का दीपक जलाएं और इसमें 2 लौंग डालकर हनुमान जी की पूजा करें। यह उपाय करने से सफलता मिलेगी।
कुंडली में राहु-केतु दोष से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन लौंग का दान करें, यह उपाय करने से राहु-केतु दोष से छुटकारा मिलेगा।
किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो उसमें सफलता के लिए घर में मुंह में 2 लौंग चबाकर निकलें और भगवान का स्मरण करें। यह उपाय करने से इंटरव्यू में सफलता मिलेगी।
शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है, इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करते समय माता लक्ष्मी को दो लौंग और गुलाब की पंखुड़ियां अर्पित करने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है।
अगर घर का वातावरण सही नहीं है और क्लेश की स्थिति है तो रोजाना शाम में तेल के दीपक में 2 लौंग डालकर जलाएं, इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
ज्योतिष के ऐसे ही उपायों के लिए पढ़ते रहें jagran.com