यह दूध सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा स्किन के लिए भी नारियल का दूध बहुत फायदेमंद है।
इसमें विटामिन-सी, विटामिन-ई और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। ये स्किन के ओपन पोर्स को टाइट करते हैं।
इसके फेस पैक बनाए जा सकते हैं। ये फेस पैक स्किन को निखारने में मदद करेंगे और दाग-धब्बों को भी दूर करेंगे।
मिल्क पाउडर में एक चम्मच नारियल दूध मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं। इससे चेहरे के दाग-धब्बे सही होंगे।
नारियल के दूध में थोड़ा सा बेसन मिलाएं फिर थोड़ी सी हल्दी इसमें मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाने से ताजगी आती है और दाग कम होते हैं।
चावल का इस्तेमाल स्किन केयर में कई तरीकों से किया जाता है। चावल के आटे में नारियल का दूध मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा साफ होता है।
नारियल के दूध में थोड़ा सा शहद मिलाकर लगाने से स्किन मुलायम होती है और खोई हुई रंगत वापस आती है।
इस तरह से नारियल के साथ-साथ इसका दूध भी स्किन की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। इन चीजों के साथ इसका इस्तेमाल करने से स्किन को कई लाभ होते हैं।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com