नारियल के छिलके के फायदे


By Farhan Khan19, Apr 2023 05:27 PMjagran.com

नारियल

नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है, जो कि कई तरह के औषधीय गुणों से भरपूर होता हैं।

पोषक तत्व

नारियल में पोटैशियम, फाइबर, कैल्शियम व मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

फायदे

लेकिन क्या आप नारियल के छिलके के फायदे के बारे में जानते हैं?

सूजन को करता है कम

अगर आप नारियल के छिलके का पेस्ट बनाकर इसे सूजन वाली जगह पर लगाते हैं तो ऐसे में यह सूजन को कम करेगा।

दांतों का पीलापन

नारियल के छिलके के इस्तेमाल से आप दांतों का पीलापन भी दूर कर सकते हैं।

पाउडर बनाए

इसके लिए आप नार‍ियल की जटाओं को जलाकर इसका पाउडर बना लें। इस पाउडर में सोडा मिलाकर दातों पर हल्के हाथ से मालिश करें।

काले बाल

नारियल के छ‍िलके को कढ़ाई में गरम कर इसका पाउडर बनाएं। इस पाउडर को नारियल तेल में म‍िलाएं। इस घोल को बालों पर लगाने से बाल काले हो जाएंगे।

फाइबर

नार‍ियल के छ‍िलके में मौजूद फाइबर शरीर की कई समस्‍याओं को दूर करता है।

बवासीर

नार‍ियल के छ‍िलके को जलाकर पाउडर बनाकर रख लें। रोजाना इस पाउडर का खाली पेट पानी से सेवन करने से बवासीर की समस्‍या दूर हो जाएगी।

कोलाजन रिच फूड्स