दिवाली के बाद ठण्ड की दस्तक, इन बीमारियों से रहें सावधान


By Abhishek Pandey28, Oct 2022 06:35 PMjagran.com

ठण्ड की दस्तक

दिवाली खत्म होने के साथ ही ठण्ड ने भी अपनी दस्तक दे दी है।

बीमारियों का खतरा

सर्दियां आने के साथ ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

खांसी-जुकाम

सर्दी का मौसम शुरु होने के साथ ही जुकाम-खांसी होना आम बात है।

फ्लू के लक्षण

बंद नाक, खांसी, छींक आना और कमजोरी फ्लू के लक्षण होते हैं।

टॉन्सिल्स की समस्या

इसके अतिरिक्त ठण्ड के मौसम में टॉन्सिल्स के मामले काफी ज्यादा सामने आते हैं।

बलगम जमने की समस्या

सर्दियों में फेफड़ों में बलगम जमने की समस्या के मामले काफी ज्यादा सामने आते हैं।

जोड़ो का दर्द

ठण्ड में जोड़ों में दर्द भी शुरु हो जाता है।

All Image Source: Pexels

कैसे करें डेंगू की पहचान, जानें लक्षण