उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, इन राज्यों में भारी बारिश के आसार


By Abhishek Pandey02, Nov 2022 12:51 PMjagran.com

दक्षिण भारत में बारिश

एक तरफ उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है, वहीं तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के हो रही है।

पहाड़ों पर बर्फबारी

पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से ठंड ने भी अपनी दस्तक दी है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण

इसके अतिरिक्त दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर 370 के पार दर्ज किया गया। साथ ही सुबह के वक्त काफी कोहरा भी छाया रहा।

तमिलनाडु में भारी बारिश

तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण फिलहाल स्कूल बंद रहेंगे।

रात का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार देश के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।

दिन का तापमान

वहीं, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।

हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत हरियाणा, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के उत्तरी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

चाचा चौधरी जैसा दिमाग है तो ढूंढे तस्वीर में छुपा बत्तख