देश में फिर पैर पसार रहा है कोरोना!


By Preeti Gupta22, Mar 2023 12:39 PMjagran.com

फिर सिर उठा रहा है कोरोना

भारत में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है। बीते 10 दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। जहां एक तरफ लोगों को कोरोना से राहत मिली ही थी कि फिर से मामलों में तेजी से उछाल आने लगा है।

24 घंटे में आए एक हजार से अधिक नए मामले

देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 1 हजार 134 नए मामले सामने आए हैं। जिसने लोगों की चिंताए बढ़ा दी हैं। देश में दो दिन बाद ही कोरोना के हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

पांच लोगों की मौत

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है। दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल में एक-एक शख्स की मौत हुई है। वहीं अब तक देश में 5 लाख 30 हजार 813 लोगों की जान गई है।

दोगुना हुए कोविड केस

भारत में लगातार 12 मार्च से अब तक कोरोना के मामलों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। जहां 12 मार्च को कोरोना के कुल 524 नए मामले दर्ज किए गए थे, तो वहीं आज कोरोना के एक हजार से अधिक केस रिकॉर्ड किए गए हैं।

24 घंटे में 200 मामलों की बढ़ोत्तरी

देश में 14 मार्च को कोरोना के 402 नए मामले रिकॉर्ड हुए थे, जिसके बाद मामलों में अगले दिन ही इजाफा देखने को मिला था। 15 मार्च को कोविड-19 के केस में 200 की बढ़ोत्तरी आई थी और 618 नए मामले दर्ज हुए थे।

17 मार्च को कोरोना के 796 केस

कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बजाए यह बढ़ गई थी। जहां एक तरह 16 मार्च को कोरोना के 754 नए मामले दर्ज किए गए थे, तो वहीं 17 मार्च को यह बढ़कर 796 हो गए थे।

दो दिन पहले आए हजार से ज्यादा मामले

देश में 19 मार्च को कोरोना के नए मामले बढ़कर एक हजार के पार चले गए थे। जहां 18 मार्च को कोविड के 843 नए केस थे तो वहीं 19 मार्च को कोरोना के 1,071 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे।

बीते दिन कम हुए थे केस

20 मार्च को कोरोना के नए मामले बीते दिन के मुकाबले कम दर्ज किए गए थे। 20 मार्च को कोविड के 918 नए मामले आए थे, तो वहीं 21 मार्च को भी केस में कमी देखने को मिली थी।

हजार से अधिक आए नए मामले

देश में एक बार फिर से बीते दिन के मुकाबले कोरोना ने लंबी छलांग लगाई है। जहां कल (21 मार्च) कोरोना के नए मामले 699 दर्ज हुए थे, तो वहीं आज कोरोना के 1 हजार 134 नए केस रिकॉर्ड हुए हैं।

शुरू हुई केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया, अधिसूचना जारी