क्रिकेट जगत के ये अंपायर, जिन्होंने दिए सबसे खराब डिसीजन


By Farhan Khan27, Jan 2023 01:09 PMjagran.com

दारोमदार

क्रिकेट के मैदान पर दो अम्पायर के अलावा मैदान से बाहर दो और अम्पायर मौजूद रहता है, खेल का पूरा दारोमदार इन्हीं पर निर्भर होता है।

खराब अम्पायरिंग

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन अम्पायरिंग के कई उदाहरण सामने आए हैं लेकिन खराब अम्पायरिंग के पल भी बहुत बार देखने को मिले।

मार्क बेंसन

मार्क बेंसन ने अपने अम्पायर करियर में सबसे खराब डिसीजन 2008 में सिडनी के मैदान पर दिया।

सौरव गांगुली

यह मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया था, जिसमें सौरव गांगुली बैटिंग कर रहे थे और रिकी पोंटिंग बॉलिंग करा रहे थे।

रिकी पोंटिंग

इस मैच में मार्क बेंसन ने सौरव गांगुली का कैच पकड़ने वाले रिकी पोंटिंग से पूछकर डिसीजन दिया गया, जो कि गलत साबित हुआ।

अशोका डी सिल्वा

साल 2002 में सौरव गांगुली को वेस्टइंडीज के खिलाफ डी सिल्वा ने गलत आउट दिया था, साल 2011 के वर्ल्ड कप में भी उन्होंने कई गलत फैसले डिसीजन लिए, जिसके बाद उन्हें एलिट पैनल से हटा दिया गया।

स्टीव बकनर

क्रिकेट जगत में सबसे खराब अम्पायर स्टीव बकनर माने जाते हैं, जिनके गलत डिसीजन देने की लिस्ट काफी लंबी है।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के कुछ शतक ना बनने के पीछे भी स्टीव के डिसीजन ही रहे, जिन्होंने कई बार तेंदुलकर को गलत आउट दिया।

वनडे में इन खिलाड़ियों के नाम है, सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड