क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद हर खिलाड़ी को कुछ न कुछ प्लान जरूर होता है।
जिनमें से कुछ कोई कमेंट्री करते हैं तो कुछ खिलाड़ी कोच के रूप में टीम के साथ जुड़ जाते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा, जो किसी जमाने में धोनी के साथ खेले थे लेकिन अब बस चलाने को मजबूर है।
ये कहानी श्रीलंका के पूर्व स्टार खिलाड़ी सूरज रणदीव की है, जिन्होंने श्रीलंका के लिए साल 2009 में डेब्यू किया था।
रणदीव साल 2011 में हुए वनडे वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रहे और भारत के खिलाफ फाइनल मैच में खेलते हुए नजर आए।
आईपीएल 2011 में चेन्नई के लिए रणदीव ने 8 मैच खेलें। इस दौरान उन्होंने 6 विकेट चटकाए। धोनी भी उस वक्त टीम का हिस्सा थे।
सूरज के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट, 21 वनडे और कुल 7 टी20 मैच खेले हैं।
इसके बाद सूरज ने संन्यास ले लिया था। अब वह ट्रांसदेव नाम की एक कंपनी के लिए बस चलाने का काम करते हैं।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com