अपने क्रिकेट इतिहास में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए ये बल्लेबाज


By Farhan Khan29, Oct 2023 05:07 PMjagran.com

वनडे वर्ल्ड कप

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हो रहा है।

शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

ऐसे में आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जो अपने वनडे क्रिकेट इतिहास में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए।

यशपाल शर्मा

टीम इंडिया के शानदार प्लेयर यशपाल शर्मा ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में कुल 42 मुकाबले खेलकर 883 रन बनाए हैं। इस दौरान वे एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए।

पीटर कर्स्टन

दक्षिण अफ्रीका के लिए पीटर कर्स्टन ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 40 वनडे मुकाबले खेलते हुए 1293 रन बनाए।

सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

पीटर 6 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं। वनडे करियर में उनके सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो उन्होंने सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के तौर पर 97 रन बनाए हैं।

केप्लर वेसल्स

केप्लर वेसल्स दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों के लिए मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कुल 109 वनडे खेलते हुए कुल सात बार नाबाद पवेलियन लौटे है।

जैक रोड लफ

साउथ अफ्रीका के जैक रोड लफ अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और उन्होंने क्रिकेट करियर के दौरान कुल 45 वनडे मुकाबले खेलते हुए 11 रन बनाए।

81 रन

जैक छह बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं। उन्होंने अपने सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के तौर पर 81 रन बनाए हैं।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

ind vs eng मैच कहां और कैसे फ्री में देखें? जानें