2023 में इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा


By Farhan Khan31, Dec 2023 10:00 AMjagran.com

क्रिकेट को कहा अलविदा

साल 2023 के खत्म होने से पहले आज हम आपको उन क्रिकेट हस्तियों के बारे में बताएंगे, जिनका निधन इस साल में हुआ।

बिशन सिंह बेदी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। बिशन ने 23 अक्टूबर को दुनिया छोड़ दी।

266 विकेट झटके

बिशन सिंह बेदी ने अपने क्रिकेट करियर 1966 से 1979 तक 67 टेस्ट मैच खेले और 266 विकेट झटके।

हीथ स्ट्रीक

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने 49 साल की उम्र में कैंसर के चलते इस साल दुनिया छोड़ दी। हीथ 100 टेस्ट विकेट और 1000 का दोगुना पूरा करने वाले देश के एकमात्र क्रिकेटर भी हैं।

सलीम दुर्रानी

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सलीम दुर्रानी ने 88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। 2 अप्रैल 2023 को गुजरात में उन्होंने अंतिम सांस ली।

484 विकेट

काबुल में जन्मे सलीम ने 170 फर्स्ट क्लास मैचों में 14 शतक के साथ 8545 रन बनाए और 484 विकेट लिए।

सुधीर नायक

सुधीर नायक ने 24 मार्च 2023 को मुंबई में अंतिम सांसें ली। उन्होंने 1974-75 तक भारत के लिए 3 टेस्ट और 2 एकदिवसीय मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 141 और 38 रन बनाए।

इजाज बट

इजाज बट ने 85 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। बट एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 8 टेस्ट मैच खेले, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

बचपन में ऐसे दिखती थीं सारा तेंदुलकर, देखें फोटोज