इन क्रिकेटर्स के नाम रहा सबसे ज्यादा बार रन आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड


By Farhan Khan08, Jan 2024 07:00 PMjagran.com

सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले खिलाड़ी

हम आपको क्रिकेट की दुनिया के ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

स्टीव वॉ

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन स्टीव वॉ का, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं। जो उन्होंने खुद भी सोचा नहीं होगा।

77 बार आउट

आपको जानकर हैरानी होगी कि स्टीव वॉ 104 मैचों में रन आउट हो चुके हैं जिसमें से 77 बार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट हुए तो वहीं 27 बार टेस्ट में आउट हुए।

सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी यहां अपना नाम दर्ज करवा चुकें हैं. सचिन अपने करियर में 98 बार रन आउट हो चुके हैं, जिसमें से 55 बार वो दूसरे बल्लेबाज की वजह से और 43 बार खुद की वजह से आउट हुए।  

इंजमाम-उल-हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक, 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 92 बार रन आउट हो चुके हैं, जिसमें से 46 बार इंजमाम खुद की गलती से रन-आउट हुए।

46 बार आउट हुए

वहीं 46 बार ही उन्हें सामने वाले बल्लेबाज की वजह से रन-आउट होना पड़ा था। हालांकि इंजमाम ने खुद भी नहीं सोचा कि उनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज होगा।  

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने अपने करियर में 652 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिनमें 95 बार वो रन आउट हुए। 95 में से महेला 51 बार खुद की गलती की वजह से और 44 बार अपने साथी बल्लेबाज की वजह से आउट हुए।

राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ 101 बार रन आउट हुए। जिसमें से 53 बार खुद की वजह से और 48 बार दूसरे बल्लेबाज की वजह से द्रविड़ रन आउट हुए।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

सूर्यकुमार यादव को मिलेगा क्रिकेटर ऑफ द ईयर का रिकॉर्ड!