हम आपको क्रिकेट की दुनिया के ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन स्टीव वॉ का, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं। जो उन्होंने खुद भी सोचा नहीं होगा।
आपको जानकर हैरानी होगी कि स्टीव वॉ 104 मैचों में रन आउट हो चुके हैं जिसमें से 77 बार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट हुए तो वहीं 27 बार टेस्ट में आउट हुए।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी यहां अपना नाम दर्ज करवा चुकें हैं. सचिन अपने करियर में 98 बार रन आउट हो चुके हैं, जिसमें से 55 बार वो दूसरे बल्लेबाज की वजह से और 43 बार खुद की वजह से आउट हुए।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक, 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 92 बार रन आउट हो चुके हैं, जिसमें से 46 बार इंजमाम खुद की गलती से रन-आउट हुए।
वहीं 46 बार ही उन्हें सामने वाले बल्लेबाज की वजह से रन-आउट होना पड़ा था। हालांकि इंजमाम ने खुद भी नहीं सोचा कि उनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज होगा।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने अपने करियर में 652 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिनमें 95 बार वो रन आउट हुए। 95 में से महेला 51 बार खुद की गलती की वजह से और 44 बार अपने साथी बल्लेबाज की वजह से आउट हुए।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ 101 बार रन आउट हुए। जिसमें से 53 बार खुद की वजह से और 48 बार दूसरे बल्लेबाज की वजह से द्रविड़ रन आउट हुए।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com