इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें रियल लाइफ पर बनी ये क्राइम वेब सीरीज, देखें लिस्ट


By Arbaaj15, Nov 2022 03:06 PMjagran.com

दिल्ली क्राइम

दिल्ली क्राइम वेब सीरीज दिल्ली के निर्भाया कांड पर आधारित हैं। इस सीरीज में शेफाली शाह ने शानदार एक्टिंग की हैं। ये 2019 की हिट सीरीज रही हैं।

रंगबाज

बिहार के बाहूबाली नेता पर बनी ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स की काफी फेमस सीरीज हैं। इस सीरीज में लीड रोल विनीत कुमार सिंह ने निभाया हैं।

स्पेशल ऑप्स

हॉटस्टार की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स की कहानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के ऑफ़िसर हिम्मत सिंह के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस सीरीज का दूसरा सीजन भी स्ट्रीम हो चुका है।

अवरोध

अवरोध की कहानी उरी हमले और राजनीतिक गलियारों में हुई चर्चाओं के इर्द गिर्द धूमती हैं। ये वेब सीरीज सोनी लिव पर मौजूद हैं।

जामतारा

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज जामतारा फिशिंग पर आधारित हैं। इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आ चुका है।

दिल्ली क्राइम 2

दिल्ली क्राइम 2 वेब सीरीज की कहानी एक बुजुर्ग दम्पत्ति के मर्डर केस पर आधारित है।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM

आलिया भट्ट के नो मेकअप लुक्स