20 नवंबर से कतर में फुटबॉल का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है।
जिसमें अर्जेंटीना समेत कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं।
अर्जेंटीना फुटबाल टीम के कप्तान लियोन मेसी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि कतर में उनका अंतिम विश्व कप होगा।
लियोन मेसी ने कहा मैं अपना मन बनाकर इसकी घोषणा कर चुका हूं। 2006 से हर चार साल बाद विश्व कप का हिस्सा बनना अद्भुत था। मैं जिन चार संस्करणों का हिस्सा रहा हूं, उन्हें मैं हमेशा याद रखूंगा।
स्टार स्ट्राइकर आखिरी प्रयास में अपने आदर्श दिवंगत डिएगो माराडोना की तरह देशवासियों को विश्व कप ट्राफी का तोहफा देना चाहते हैं।
अर्जेंटीना ने 1986 में पहली और आखिरी बार ट्राफी जीती थी।
कतर फीफा वर्ल्ड कप 2022 में डेब्यू कर रहा है, कतर, मिडिल ईस्ट का पहला देश है, जो कि वर्ल्ड कप को होस्ट करेगा।