अंतिम प्रयास में मेसी की ट्राफी जीतने की कवायद


By Abhishek Pandey18, Nov 2022 03:24 PMjagran.com

20 नवंबर से होगा शुरू

20 नवंबर से कतर में फुटबॉल का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है।

32 टीमें लेंगी भाग

जिसमें अर्जेंटीना समेत कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं।

लियोन मेसी लेंगे संयास

अर्जेंटीना फुटबाल टीम के कप्तान लियोन मेसी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि कतर में उनका अंतिम विश्व कप होगा।

संयास की घोषणा

लियोन मेसी ने कहा मैं अपना मन बनाकर इसकी घोषणा कर चुका हूं। 2006 से हर चार साल बाद विश्व कप का हिस्सा बनना अद्भुत था। मैं जिन चार संस्करणों का हिस्सा रहा हूं, उन्हें मैं हमेशा याद रखूंगा।

डिएगो माराडोना

स्टार स्ट्राइकर आखिरी प्रयास में अपने आदर्श दिवंगत डिएगो माराडोना की तरह देशवासियों को विश्व कप ट्राफी का तोहफा देना चाहते हैं।

अर्जेंटीना ने 1986 में जीती थी ट्राफी

अर्जेंटीना ने 1986 में पहली और आखिरी बार ट्राफी जीती थी।

डेब्यू

कतर फीफा वर्ल्ड कप 2022 में डेब्यू कर रहा है, कतर, मिडिल ईस्ट का पहला देश है, जो कि वर्ल्ड कप को होस्ट करेगा।

सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते हैं पाकिस्तान के रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड