कम उम्र में बाल हो रहे हैं सफेद, लगाएं ये पत्तियां


By Farhan Khan01, Feb 2024 05:09 PMjagran.com

कम उम्र में सफेद बाल होना

उम्र बढ़ने के साथ-साथ बालों के सफेद होने की दिक्कत एक आम बात है। लेकिन आज की लाइफस्टाइल में कम उम्र में भी बाल खूब सफेद होते हैं।

घरेलू नुस्खे अपनाना

ऐसे में बालों के समय से पहले सफेद होने की दिक्कत को कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से दूर किया जा सकता है।

पत्तियों का इस्तेमाल करें

आज हम आपको कुछ पत्तों के बारे में बताएंगे जिनके इस्तेमाल से बालों की सफेदी दूर होती है और वो एक बार फिर काले दिखने लगते हैं।

ऐसे लगाएं बालों में पत्तियां

इन पत्तों का इस्तेमाल आसान और किफायती भी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन पत्तियों का किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर करी पत्ता

करी पत्तों में विटामिन बी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों का रंग गहरा करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, इन पत्तों में सेलेनियम, जिंक, आयोडीन और आयरन की अच्छी मात्रा होती है।

नारियल के तेल में पकाकर तेल बनाएं

इन पत्तों को पीसकर हेयर मास्क की तरह भी बालों पर लगाया जा सकता है। अमीनो एसिड्स से भरपूर करी पत्तों को नारियल के तेल में पकाकर तेल बनाएं।

हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं

इस तेल को हफ्ते में 2 से 3 बार सिर पर लगाया जाए तो समय से पहले सफेद होते बालों की दिक्कत दूर होती है और बालों को काला बनने में मदद मिलती है।

मेहंदी के पत्ते लगाएं

मेहंदी के पत्ते पीसकर इनमें काली चाय या फिर कॉफी मिला लें। इस मिश्रण में एक चम्मच नारियल या सरसों का तेल भी मिला लें।

महीने में एक बार लगाएं

बालों पर आधे से एक घंटे मेहंदी को लगाए रखें और फिर सिर धो लें। महीने में एक बार बालों पर इस तरह मेहंदी लगाई जाए तो बाल काले होने लगते हैं।

रोज 1 महीने तक भीगे अखरोट खाने से शरीर में क्या बदलाव होते हैं?