जानिए साइकिलिंग ने कैसे बदली जयसीला की जिंदगी


By Farhan Khan09, Jun 2023 02:40 PMjagran.com

स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स

स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स का आयोजन 17 जून से 25 जून के बीच बर्लिन में हो रहा है।

वैश्विक स्तर पर पहचान

इन गेम्स में विश्व स्तर पर अपने खेल से नई पहचान बनाने को तैयार 32 साल की जयसीला भी हिस्सा लेंगी।

जयसीला

ऐसे में आज हम आपको तमिलनाडु के रहने वाले जयसीला की कहानी के बारे में बताएंगे, जो वाकई प्रेरणादायक है।

सीखने की अक्षमता

32 साल की जयसीला के पास सीखने की अक्षमता है, जो आठवीं क्लास के बाद से ही सामने आने लगी थी।

माता-पिता का देहांत

माता और पिता दोनों को खोने के बाद जयसीला की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी। हालांकि जिस वक्त उनके माता पिता का देहांत हुआ वह 24 साल की थी।

दाखिला

भाई-बहन देखभाल करने में असमर्थ थे, ऐसे में जयसीला का दाखिला तमिलनाडु के सेंट एनीज स्पेशल स्कूल में हुआ।

खास ख्याल

जयसीला खुद का ख्याल नहीं रख पाती थी। ऐसे में उन्हें सीनियर जेन्सी की देखरेख में रखा गया, जिन्होंने जयसीला को व्यक्तिगत देखभाल, सामान्य फिटनेस और खेल में ट्रेनिंग दी।  

साइकिलिंग

जयसीला को साइकिल चलाना पसंद था। धीरे-धीरे साइकिलिंग में उनकी रुचि बढ़ती गई और यह खेल उनकी पहली पसंद बन गया।

तैयारी

जयसीला दो स्लॉट में तैयारी करती है, पहले में सुबह के समय फिटनेस पर काम करती हैं, जबकि शाम को वह साइकिल चलाने की जमकर प्रैक्टिस करती हैं। 

Special Olympics: अकेलेपन का शिकार प्रीति ने कायम की मिसाल