भारत के एथलीट स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। इसका आयोजन 17 जून से 25 जून के बीच बर्लिन में होगा।
भारत के 198 एथलीटों का एक दल इस प्रतिष्ठित इवेंट में 16 खेलों में हिस्सा लेगा। झारखंड के इंदु प्रकाश साइकिल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बर्लिन जाएंगे। आइए इनकी कहानी जानते हैं।
जब इंदु 3 या 4 साल की थी तब बौद्धिक अक्षमता के कारण इंदु को बोलने में परेशानी होती थी। वह परिवार की आर्थिक मदद के लिए साइकिल चलाते थे।
इसके चलते सहायक क्षेत्रीय निदेशक की निगाह उन पर पड़ी और अंतरराष्ट्रीय साइकिल चालक सतबीर सिंह के मार्गदर्शन में इंदु ने कोच नरेंदर हंसा से ट्रेनिंग लेना शुरु कर दिया।
इंदु अब देश के लिए मेडल जीतना चाहते हैं। उनका ध्यान 2023 में बर्लिन, जर्मनी में होने वाले आगामी स्पेशल ओलंपिक विश्व समर खेलों पर केंद्रित है।
वह लगभग सुबह और शाम 40 से 50 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं साथ ही रोजाना जिम भी जाते हैं।
खेल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com