साइकिल चलाते-चलाते कुछ यूं बदली इंदू की जिंदगी


By Farhan Khan06, Jun 2023 03:24 PMjagran.com

ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स

भारत के एथलीट स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। इसका आयोजन 17 जून से 25 जून के बीच बर्लिन में होगा।

इंदु प्रकाश

भारत के 198 एथलीटों का एक दल इस प्रतिष्ठित इवेंट में 16 खेलों में हिस्सा लेगा। झारखंड के इंदु प्रकाश साइकिल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बर्लिन जाएंगे। आइए इनकी कहानी जानते हैं।    

आर्थिक मदद

जब इंदु 3 या 4 साल की थी तब बौद्धिक अक्षमता के कारण इंदु को बोलने में परेशानी होती थी। वह परिवार की आर्थिक मदद के लिए साइकिल चलाते थे।

नरेंदर हंसा

इसके चलते सहायक क्षेत्रीय निदेशक की निगाह उन पर पड़ी और अंतरराष्ट्रीय साइकिल चालक सतबीर सिंह के मार्गदर्शन में इंदु ने कोच नरेंदर हंसा से ट्रेनिंग लेना शुरु कर दिया।

स्पेशल ओलंपिक खेल  

इंदु अब देश के लिए मेडल जीतना चाहते हैं। उनका ध्यान 2023 में बर्लिन, जर्मनी में होने वाले आगामी स्पेशल ओलंपिक विश्व समर खेलों पर केंद्रित है।

जिम

वह लगभग सुबह और शाम 40 से 50 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं साथ ही रोजाना जिम भी जाते हैं।

पढ़ते रहें

खेल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

जानिए स्केटिंग मास्टर एथलीट आर्यन नागल्ली की कहानी