श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन अपनी फेमस बोलिंग स्टाइल के लिए जाने जाते है।
मुथैया ने 22 जुलाई 2010 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 800 विकेट अपने नाम किए।
सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई महान लेग स्पिनर शेन वार्न का पिछले साल निधन हो गया था। उनके नाम आज भी कई ऐसे रिकॉर्ड है, जिनका टूटना नामुमकिन सा लगता है।
वॉर्न के नाम अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 708 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
भारतीय टीम के वर्तमान कोच और भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले विश्व के तीसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।
अपनी खतरनाक लेगब्रेक गुगली के लिए मशहुर कुंबले ने टेस्ट मैच में 619 विकेट लिए हैं।
भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शुमार हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट हासिल किए हैं।
वे पहले भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में हैट्रिक लगाने का कारनामा अंजाम दिया।
न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले डैनियल विटोरी क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा नाम माने जाते हैं।
विटोरी ने न्यूजीलैंड के लिए 1997 से 2014 तक क्रिकेट खेला और कुल 362 विकेट हासिल किए।