भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के ओपनर और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
शनिवार को वॉर्नर ने संन्यास लेते हुए कहा, आपको रन बनाने होंगे। मैंने हमेशा कहा है कि 2024 टी20 विश्व कप शायद मेरा आखिरी मैच होगा।
हालांकि वॉर्नर इस समय इंग्लैंड में भारत के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहे हैं।
वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे।
बता दें कि डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 दिसंबर 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था।
अभी तक 102 टेस्ट मैच की 187 पारी में वॉर्नर ने 45.58 की औसत से 8158 रन बनाए हैं।
वॉर्नर ने इस दौरान 25 शतक और 3 दोहरा शतक लगाए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी (335*) खेली है।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com