WTC फाइनल से पहले डेविड वॉर्नर ने लिया संन्यास


By Farhan Khan04, Jun 2023 09:50 AMjagran.com

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है।

डेविड वॉर्नर

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के ओपनर और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

टी20 विश्व कप

शनिवार को वॉर्नर ने संन्यास लेते हुए कहा, आपको रन बनाने होंगे। मैंने हमेशा कहा है कि 2024 टी20 विश्व कप शायद मेरा आखिरी मैच होगा।

चैम्पियनशिप की तैयारी

हालांकि वॉर्नर इस समय इंग्लैंड में भारत के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहे हैं।

आखिरी टेस्ट मैच

वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे।

डेब्यू

बता दें कि डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 दिसंबर 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था।

रन

अभी तक 102 टेस्ट मैच की 187 पारी में वॉर्नर ने 45.58 की औसत से 8158 रन बनाए हैं।

सर्वश्रेष्ठ पारी

वॉर्नर ने इस दौरान 25 शतक और 3 दोहरा शतक लगाए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी (335*) खेली है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

सबसे अधिक वर्ल्ड कप जीतने कैप्टन