ऑस्ट्रेलिया स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर 100वें वनडे और 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बन गए।
डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रिका के खिलाफ 100वां टेस्ट मैच खेला, जिसमें उन्होंने दोहरा शतक जड़ा।
इससे पहले 100 वां वनडे और 100 वें टेस्ट में गॉर्डन ग्रीनिज दोहरा शतक लगा चुके हैं।
मेलबर्न पिच पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
इस मैच में वॉर्नर ने 254 गेंदों पर 200 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 16 चौके लगाए।
वॉर्नर ने इससे पहले 28 सितंबर 2017 को अपने 100वें वनडे में शतक जमाया था, जो टीम इंडिया के खिलाफ खेला गया था।
वॉर्नर ने क्रिकेट जगत में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए शानदार पारी खेली।