इन ऐप्स को SmartPhone से तुरंत करें डिलीट


By Mahak Singh04, Nov 2022 07:49 PMjagran.com

Cyber Crime

Cyber Crime के बढ़ते दौर में प्लेटफॉर्म पर ऐसे ऐप्स मिल रहे हैं, जो यूजर्स का डेटा चुराकर उसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

Google Play Store

अब फिर से Google Play Store पर ऐसे ऐप्स मिले हैं जो आपके साथ धोखा करकर डेटा चुरा रही है।

शोधकर्ता

Malwarebites Labs के शोधकर्ताओं ने इस बार Google Play Store पर चार Android ऐप्स पकड़े हैं जो 'Android/Trojan। HiddenAds। BTGTHB' नामक एक एंड्रॉइड ट्रोजन से संक्रमित हैं।

एक मिलियन

इन चारों ऐप्स एक मिलियन लोग ने डाउनलोड किया है, ये सभी ऐप्स 'मोबाइल ऐप्स ग्रुप' नाम के एक ही डेवलपर की है।

नाम

इन ऐप्स के नाम Bluetooth Auto Connect, Driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB, Bluetooth App Sender, Mobile Transfer: Smart Switch है।

यूजर्स

जब यूजर्स इनमें से किसी भी ऐप को पहली बार डाउनलोड और इंस्टॉल करते हैं, तो वे तुरंत यूजर्स का डेटा नहीं चुराते हैं।

डेटा चोरी

कुछ दिनों के बाद ये ऐप्स अपना रंग बदलते है और डेटा चुरा लेते हैं।

WhatsApp में होंगे ये बड़े बदलाव.....