जीवन पर संकट, दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल


By Abhishek Pandey03, Nov 2022 06:45 PMjagran.com

वायु प्रदूषण का खतरा

सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण का खतरा काफी बढ़ जाता है।

वायु गुणवत्ता

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता काफी बुरी स्थिती पर पहुंच चुकी है।

सांस लेने में दिक्कत

प्रदूषण बढ़ने से हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो गई है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

अस्पतालों में लगी भीड़

लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण सरकारी अस्पतालों में भीड़ बढ़ती ही जा रही है।

हालात गंभीर

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के अधिकतर इलाकों में हालात काफी बदतर हैं।

गंभीर स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण

सरकारी आंकड़ों के अनुसार गुरूवार सुबह दिल्ली में वायु प्रदूषण 408 के गंभीर स्तर पर रहा।

चालीस सिगरेट पीने के बराबर

डाक्टरों का कहना है कि अलग-अलग क्षेत्रों में 24 घंटे ऐसी हवा में सांस लेना तीस से चालीस सिगरेट पीने के बराबर है।

जानिए कौन है Gujarat का 'दाऊद इब्राहिम'.....