वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर की हवा काफी जहरीली हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी के अलावा एनसीआर के क्षेत्र में भी वायु गुणवत्ता 500 से 600 के गंभीर स्तर पर पहुंच चुकी है।
लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी समेत कई समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी बीच नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया था।
अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता कर दिल्ली में 1 से 5वीं तक के स्कूलों को भी बंद करने का आदेश जारी किया है।
अब दिल्ली में 5 नवंबर से स्कूल बंद रहेंगे। कब तक बंद रहेंगे इस पर बाद में विचार किया जा रहा है।
इससे पहले बृहस्पतिवार को दिल्ली से सटे यूपी के गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पहली से लेकर आठवीं तक कक्षा तक की अवकाश की घोषणा की थी।