त्वचा और बालों के लिए गुणकारी है देसी घी, जानें इसके 6 फायदे


By Harshita Saxena16, Jan 2023 08:40 PMjagran.com

सेहत के लिए लाभदायक घी

देसी घी हमारी सेहत के लिए काफी लाभकारी है। स्वास्थ्य के साथ ही यह हमारी त्वचा और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है।

त्वचा को देता है पोषण

ओमेगा फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर घी हमारी त्वचा को पोषण देने में काफी मदद करता है।

त्वचा को देता है नमी

घी में भरपूर मात्रा में मौजूद विटामिन ए और फैटी एसिड एक नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करते हैं।

फटे होंठों के लिए कारगर

सर्दियों के मौसम में अक्सर फटे होंठ की समस्या होने लगती है। ऐसे में घी इस समस्या में आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

त्वचा को बनाता है चमकदार

अगर आप अपनी त्वचा की चमक बनाए रखना चाहते हैं, तो इसके लिए भी घी आपके काफी काम आ सकता है

त्वचा को बनाता है स्मूद

देसी घी में मौजूद गुणकारी तत्व स्किन को स्मूद बनाते हैं। ऐसे में इसे खाने के साथ ही लगाने से भी काफी फायदा मिलता है।

बालों को बनाए सॉफ्ट एंड शाइनी

पोषक तत्वों से भरपूर देसी घी बालों के लिए भी काफी गुणकारी है। इसमें मौजूद विटामिन ए और ई बालों को मुलायम बनाते हैं।

सर्दियों में फटी एड़ियों से राहत पाने के घरेलू उपाय