Dev Diwali : देव दीपावली पर ऐसे करें पूजा


By Shivani Singh07, Nov 2022 12:37 PMjagran.com

हर साल इस दिन होती है देव दीपावली

कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन देव दीपावली पर्व मनाई जाएगी।

क्यों मनाते हैं देव दीपावली

भगवान शिव से त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था। ऐसे में सभी देवी देवताओं ने धरती पर काशी में गंगा स्नान के साथ दीपदान किया था।

ऐसे करें देव दीपावली पर पूजा

देव दिवाली के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान आदि कर लें। इसके बाद साफ सुथरे वस्त्र धारण कर लें।

दें सूर्य को जल

एक तांबा के लोटे में जल भरकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें।

शाम को प्रदोष काल में करें पूजा

एक चौकी में पीले रंग का वस्त्र बिछाएं। इसके बाद भगवान गणेश के साथ शिव जी की तस्वीर स्थापित कर दें।

चढ़ाएं चंदन और सिंदूर

शिव जी को सफेद चंदन चढ़ाएं। इसके साथ ही गणेश जी को लाल सिंदूर, अक्षत, कुमकुम आदि चढ़ा दें।

शिव जी को चढ़ाएं ये चीजें

शिव जी और गणेश जी को जनेऊ, दुर्वा घास के साथ-साथ इत्र, फूल, माला, धूप और नैवेद्य आदि चढ़ा दें।

चढ़ाएं बीड़ा पान

एक-एक पान में 2 लौंग, 2 छोटी इलायची, एक-एक सुपारी, एक-एक बताशा और कुछ रुपए रखकर चढ़ा दें।

जलाएं दीपक

घी का दीपक और धूप जलाकर विधिवत आरती के साथ मंत्र और चालीसा का पाठ करें।

शिवलिंग पूजा

अब शिवलिंग की भी पूजा कर लें। शिवलिंग का अभिषेक करें। इसके लिए दूध, दही, शहद, गंगाजल, पंचामृत आदि का इस्तेमाल कर लें।

इन मंत्रों का जाप करें, रहेंगे तंदुरुस्त