शास्त्रों के अनुसार देव दीपावली के दिन देवी-देवता मां गंगा में स्नान करने के लिए धरती लोक पर आते हैं। इसलिए उनके स्वागत के लिए वाराणसी समेत कई घाटों पर लाखों की संख्या में दीप प्रज्वलित किए जाते हैं।
देव दीपावली के दिन पूजा-पाठ के दौरान कुछ विशेष नियमों को ध्यान में रखना बहुत आवश्यक माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि देव दीपवाली के सन्दर्भ में दिए गए नियमों का पालन करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता ह
कार्तिक शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन भक्तों को तामसिक भोजन से बचना चाहिए। साथ ही इस दिन किसी भी हाल में मदिरा और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए।
देव दीपावली के दिन धन से सम्बन्धित लेन-देन नहीं करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन आप न तो किसी को पैसा दें और ना उनसे कर्ज के रूप में पैसा लें।
देव दीपावली पर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर में हर तरफ स्वच्छता अवश्य हो। यहां तक किसी भी कोने में मकड़ी का जाला तक ना हो। ऐसा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भक्तों पर सदैव बना रहता है।
इस विशेष अवसर पर इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि घर में किसी भी प्रकार का झगड़ा या वाद-विवाद न उत्पन्न हो। पूरे दिन मधुर व्यवहार रखें और जरूरतमंद लोगों को दान में अन्न-धन प्रदान करें।
हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन देव दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 7 नवम्बर के दिन मनाया जाएगा।