Dhanteras 2022 मंत्र: इन मंत्रों से करें धनतेरस की पूजा


By Shantanoo Mishra22, Oct 2022 06:50 PMjagran.com

धनतेरस तिथि

हिन्दू पंचांग के अनुसार धनतेरस इस वर्ष दो दिन मनाया जाएगा। कुछ लोग आज यानि 22 अक्टूबर के दिन धनतेरस पर्व मना रहे हैं तो कुछ 23 अक्टूबर के दिन यह पर्व मनाएंगे।

मंत्रों के उच्चारण का लाभ

धनतेरस पर्व के दिन माता लक्ष्मी, कुबेर देवता और भगवान धन्वंतरि को समर्पित मंत्रों का जाप करने से भक्तों को धन, ऐश्वर्य, सुख, समृद्धि और आरोग्यता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

माता लक्ष्मी मंत्र

ओम् महालक्ष्म्यै नमो नम: । विष्णुप्रियायै नमो नम: । धनप्रदायै नमो नम: । विश्वजनन्यै नमो नम: ।

करें माता लक्ष्मी के चमत्कारी मंत्र का जाप

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमो नम: ।

भगवान कुबेर के इस मंत्र का करें जाप

ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये धनधान्यसमृद्धिं में देहि दापय।।

इस मंत्र से भी प्रसन्न होते हैं भगवान कुबेर

ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः ।।

इस मंत्र से करें भगवान धन्वन्तरि की पूजा

ॐ नमो भगवते महासुदर्शनाय वासुदेवा य धन्वंतराये: अमृतकलश हस्ताय सर्वभय विनाशाय सर्वरोगनिवारणाय । त्रिलोकपथाय त्रिलोकनाथाय श्री महाविष्णुस्वरूप श्री धन्वंतरी स्वरूप श्री श्री श्री औषधचक्र नारायणाय नमः ।

आज है विजया एकादशी, जानिए सभी राशियों का दैनिक राशिफल