हिन्दू पंचांग के अनुसार धनतेरस इस वर्ष दो दिन मनाया जाएगा। कुछ लोग आज यानि 22 अक्टूबर के दिन धनतेरस पर्व मना रहे हैं तो कुछ 23 अक्टूबर के दिन यह पर्व मनाएंगे।
धनतेरस पर्व के दिन माता लक्ष्मी, कुबेर देवता और भगवान धन्वंतरि को समर्पित मंत्रों का जाप करने से भक्तों को धन, ऐश्वर्य, सुख, समृद्धि और आरोग्यता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
ओम् महालक्ष्म्यै नमो नम: । विष्णुप्रियायै नमो नम: । धनप्रदायै नमो नम: । विश्वजनन्यै नमो नम: ।
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमो नम: ।
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये धनधान्यसमृद्धिं में देहि दापय।।
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः ।।
ॐ नमो भगवते महासुदर्शनाय वासुदेवा य धन्वंतराये: अमृतकलश हस्ताय सर्वभय विनाशाय सर्वरोगनिवारणाय । त्रिलोकपथाय त्रिलोकनाथाय श्री महाविष्णुस्वरूप श्री धन्वंतरी स्वरूप श्री श्री श्री औषधचक्र नारायणाय नमः ।