कैप्टन कूल और माही जैसे नाम से एमएस धोनी की अगुवाई में आईपीएल 2023 की ट्रॉफी चेन्नई टीम ने अपने नाम की।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली वनडे क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज थे और एक वक्त वह सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर थे।
ऐसे में आज हम आपको एम एस धोनी और सौरव गांगुली के कुल शतक के बारे में बताएंगे।
सौरव गांगुली के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 113 टेस्ट, 311 वनडे और कुल 59 आईपीएल मैच खेले हैं।
इस दौरान गांगुली ने टेस्ट में 7212, वनडे में 11363 और आईपीएल में 25.45 की औसत से कुल 1349 रन बनाए।
टेस्ट में गांगुली ने 16 शतक और 1 दोहरा शतक, वनडे में 22 शतक और आईपीएल में 7 अर्धशतक बनाए।
एमएस धोनी के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह अब तक वह 90 टेस्ट, 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 250 आईपीएल मैच खेल चुके हैं।
इस दौरान धोनी ने टेस्ट में 4876, वनडे में 10773, टी20 इंटरनेशनल में 1617 और आईपीएल में 5082 रन बनाए।
धोनी ने टेस्ट में 6 शतक और 1 दोहरा शतक, वनडे में 10 शतक, टी20 इंटरनेशनल में 2 अर्धशतक और आईपीएल में कुल 24 अर्धशतक अपने नाम किए।