डायबिटीज़ में खाएं ये 6 साबुत अनाज तो ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल में


By Ruhee Parvez25, Nov 2022 12:08 PMjagran.com

रिफाइन्ड अनाज करता है नुकसान

रिफाइन्ड अनाज के सेवन से बचें, जैसे मैदा। साबुत अनाज में फाइबर होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने, दिल की बीमारी के ख़तरे को कम करने और पाचन को धीमा करता है ताकि ब्लड शुगर का स्तर एकदम से न बढ़े।

जौ करता है ब्लड शुगर को मैनेज

यह बीटा-ग्लूकेन से भरपूर होता है, जो ब्लड शुगर को मैनेज करने में मदद करता है और खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है।

ओट्स में होता है प्रोटीन

ओट्स सॉल्यूबल फाइबर के साथ ही मैग्नीशियम और प्रोटीन से भी भरपूर होते हैं। यह दोनों ब्लड ग्लूकोज़ के मैनेजमेंट में अहम भूमिकाएं निभाते हैं, जो डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए अच्छा है।

राजगिरा है बेहतरीन चॉइस

राजगिरा यानी ऐमरैन्थ में दूसरे अनाज की तुलना में प्रोटीन ज़्यादा होता है। यह ग्लूटन-फ्री डाइट के लिए बेहतरीन चॉइस है। एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भी भरा होता है।

पोषण में आगे रागी

सरसों जैसा दिखने वाला रागी भी पोषण के मामले में बेहद आगे है। रागी बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है, इसलिए डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए बेहतरीन है। साथ ही इसे शिशुओं को भी खिला सकते हैं।

ज्वार से कंट्रोल में रहता है ब्लड शुगर

विटामिन-के1 से भरा ज्वार ब्लड क्लॉटिंग और हड्डियों की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाता है। इसके बायोएक्टिव फेनोलिक कम्पाउंड बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करते हैं।

आयरन से भरपूर होता है बाजरा

फाइबर से भरपूर होने की वजह बाजरा कब्ज़ में राहत दिलाता है और साथ ही वज़न कम करने में मदद करता है। दूसरे अनाज की तुलना में बाजरे में आयरन की मात्रा भी अच्छी होती है।

Alia Bhatt ने इन फिल्मों में निभाए 'आइकॉनिक रोल'