Hyundai i20 vs i20 N Line: हुंडई की इन दोनों कारों में क्‍या अंतर है? जानें


By Amrendra Kumar Yadav26, Sep 2023 03:55 PMjagran.com

हुंडई की नई कार

हुंडई ने हाल ही में अपनी आई20 सीरीज को अपडेट किया और फिर नया वर्सन आई20 एनलाइन लांच किया है।

मैनुअल ट्रांसमिशन

इस कार में फीचर्स की भरमार है। इसके साथ ही इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।

खास अंतर

हुंडई आई20 और आई20 एनलाइन में कुछ खास अंतर दिए गए हैं, इन अंतर के बारे में बात करेंगे।

दोनों के प्राइस में अंतर

इन दोनों के प्राइस में अंतर की बात करें तो आई20 की शुरूआत 6.99 लाख से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.16 लाख रूपये है। वहीं एनलाइन की शुरूआत 9.99 लाख से होती है और इसका टॉप मॉडल 12.32 लाख में आता है।

Engine की विशेषताएं

एनलाइन में 1.0 सिलेंडर इंजन दिया गया है वहीं ह्युंडाई आई 20 में 1.2 क्षमता वाला इंजन दिया गया है।

Transmision में अंतर

इन दोनों के ट्रांसमिशन की बात करें तो आई20 एनलाइन में मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है वहीं आई 20 मेें सिर्फ मैनुअल और सीवीटी की सुविधा मिलती है।

ब्लैक एंड ग्रे इंटीरियर

आई20 में ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलता है वहीं आई20 एनलाइन में ग्रे इंटीरियर देखने को मिलता है। इसके साथ ही आई20 एनलाइन में ब्लैक के साथ रेड स्टिचिंग की गई है।

पढ़ते रहें

ऑटोमोबाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

मारुति ग्रांड विटारा की 8 स्लाड में समझें खूबियां