हुंडई ने हाल ही में अपनी आई20 सीरीज को अपडेट किया और फिर नया वर्सन आई20 एनलाइन लांच किया है।
इस कार में फीचर्स की भरमार है। इसके साथ ही इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।
हुंडई आई20 और आई20 एनलाइन में कुछ खास अंतर दिए गए हैं, इन अंतर के बारे में बात करेंगे।
इन दोनों के प्राइस में अंतर की बात करें तो आई20 की शुरूआत 6.99 लाख से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.16 लाख रूपये है। वहीं एनलाइन की शुरूआत 9.99 लाख से होती है और इसका टॉप मॉडल 12.32 लाख में आता है।
एनलाइन में 1.0 सिलेंडर इंजन दिया गया है वहीं ह्युंडाई आई 20 में 1.2 क्षमता वाला इंजन दिया गया है।
इन दोनों के ट्रांसमिशन की बात करें तो आई20 एनलाइन में मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है वहीं आई 20 मेें सिर्फ मैनुअल और सीवीटी की सुविधा मिलती है।
आई20 में ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलता है वहीं आई20 एनलाइन में ग्रे इंटीरियर देखने को मिलता है। इसके साथ ही आई20 एनलाइन में ब्लैक के साथ रेड स्टिचिंग की गई है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com