टॉयलेट जाने के लिए लैट्रिन, लू और पॉटी जैसे शब्दों का इस्तेमाल भारत में किया जाता है। लेकिन टॉयलेट को अलग-अलग देशों में अलग-अलग नामों से बोला जाता है।
फ्रांस में टॉयलेट को वाटर क्लोजेट कहा जाता है। वहां इसे 'वे-से' के नाम से जाना जाता है। वहीं जर्मनी में इसे वेत्से कहते है।
इंग्लैंड के आयरलैंड वाले हिस्से में जैक्स को बाथरूम की जगह पर इस्तेमाल किया जाता है। पहली बार 1530 में जैक्स शब्द का इस्तेमाल किया गया था।
डनी शब्द का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया में पॉटी करने वाली जगह के नाम पर जाना जाता है। वहीं बाथरूम की सफाई करने वालों को डनीमैन कहा जाता है।
अमेरिका और ब्रिटेन में लोग बाथरूम को शिटहाउस के नाम से भी बुलाते हैं।
अगर आपको ये लग रहा है कि ये किसी एक्टर का नाम है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन अमेरिका में टॉयलेट को जॉन कहकर बुलाया जाता है।
स्कॉलैंड और इंगलैंड के कुछ हिस्सों में टॉयलेट को प्रीवि के नाम से बुलाया जाता है।