UPI, Paytm और PhonePe से कितनी अलग है Digital Currency


By Abhishek Pandey01, Dec 2022 12:49 PMjagran.com

Digital Currency

देश में गुरूवार से डिजिटल करेंसी लॉन्च हो रही है, रिजर्व बैंक के पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे लॉन्च किया जा रहा है।

पायलट प्रोजेक्ट

RBI ने पिछले महीने इस करेंसी के पायलट प्रोजेक्ट की थोक कारोबार के लिए शुरूआत की थी। अब इसे फुटकर व्यापार में आजमाने की तैयारी है।

डिजिटल करेंसी की खासियत

डिजिटल रुपये की उपयोग UPI,NEFT,IMPS,डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से किए गए भुगतानों के समान डिजिटल भुगतान करने के लिए किया जाएगा।

4 शहरों में होगा चलन

खुदरा डिजिटल रुपए का चलन फिलहाल देश के चार शहरों से शुरू किया जा रहा है। ये हैं मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर।

बैंक करेगा जारी

अगले चरण में अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला जैसे शहरों में डिजिटल रुपये का चलन शुरू होगा। डिजिटल रुपये को बैंक जारी करेंगे।

RBI करेगा संचालन

पारंपरिक ऑनलाइन लेन-देन में, प्रत्येक बैंक का अपना व्यक्तिगत हैंडलर होता है, लेकिन डिजिटल मुद्रा का संचालन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाएगा, इसलिए इसमें लेन-देन प्रत्यक्ष और निपटारा तुरंत होगा।

RBI करेगा निगरानी

डिजिटल रुपये को सीधा बैंक जारी करेंगे और इन्हें ऑपरेट भी इन्हीं के द्वारा किया जाएगा, जबकि इनके नियम बनाने और सुपरविजन की जिम्मेदारी रिजर्व बैंक की होगी।

क्या है RBI Digital Currency? 1 दिसंबर से होगी लांच