दिवाली के दिन करें ये खास उपाय, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न


By Shivani Singh19, Oct 2022 04:05 PMjagran.com

शंख बजाएं

माना जाता है कि शंख में मां लक्ष्मी वास करती हैं। इस दिन शंख बजाने से दरिद्रता वास नहीं करती है।

लक्ष्मी गणेश यंत्र की करें स्थापना

दिवाली के दिन पूजा करने के साथ लक्ष्मी गणेश यंत्र की स्थापना करें और नियमित रूप से रोजाना पूजा करें।

11 कौड़ियां करें अर्पित

दिवाली पूजन के दौरान 11 कौड़ियां मैं लक्ष्मी को अर्पित करें। इसके बाद अगले दिन लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें।

सफेद रंग की मिठाई से भोग

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को सफेद रंग का भोग लगाएं। इसके बाद इसे गरीबों को दे दें। ऐसा करने से पुराने से पुराने कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा।

बरगद का उपाय

दिवाली के दिन सूर्यास्त से थोड़ा पहले बरगद की एक जटा में एक गांठ बांध दें। ऐसा करने से अचानक धन लाभ होगा। जब धन प्राप्त हो जाए, तो इस गांठ को जरूर खोल दें।

जलाएं दीपक

दिवाली के दिन पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी के 7 दीपक जलाएं और साल पर पीपल के पेड़ की परिक्रमा कर लें। इससे आर्थिक तंगी में सुधार होगा।

इन यंत्रों की पूजा करें

धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए दिवाली के दिन श्री यंत्र, गणेश लक्ष्मी यंत्र, कनकधारा यंत्र और कुबेर यंत्र का पूजन जरूर करना चाहिए।

मेष से लेकर मीन तक, जानें सभी राशियों का साप्ताहिक राशिफल