टीवी शो ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने कई रियलिटी शोज से भी दिल जीता है। आज डीवा को हर कोई जानता है।
एक्टिंग के साथ दीपिका का एक यू ट्यूब चैनल भी हैं। जिसपर वो अपने वीडियोज के जरिये अपने फैंस को इंप्रेस करती नजर आती हैं। अभिनेत्री फैंस को ब्यूटी टिप्स भी देती हैं।
अभिनेत्री कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की जगह अपने फेस पर होममेड चीजों का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं। ताकि उनकी स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट न हो और त्वचा चमकती रहे।
आज हम आपको दीपिका कक्कर का होममेड फेशियल बताने जा रहे हैं। जिसको उन्होंने खुद घर पर तैयार किया है। आइये जानें।
इसके लिए एक्ट्रेस ने दो एक छोटा चम्मच हल्की पीसी चीनी, आधा छोटा चम्मच शहद और आधा छोटा चम्मच कॉफी पॉवडर लेना है। अब इसमें कोकोनट और टी ट्री ऑइल मिक्स करें और 1-2 मिनट स्क्रब करने के बाद स्टीम लें।
इसके लिए एक्ट्रेस ने ज्यादा पके हुए चावल, दूध और शहद को मिक्स करके एक मिश्रण तैयार किया है। अब इस मास्क के तरीके से अपने फेस पर करीब 15 से 20 मिनट लगाना है और बचे हुए चावल के पानी से मुंह धुलना है।
दीपिका ने बताया इस मास्क से स्किन इंस्टेंट ग्लो करने के साथ टाइट भी होती है। आप इस बचे हुए पैक को एयर टाइट कंटेनर में भरकर फ्रीज में भी रख सकती हैं।
अब आखिर में आपको फेस पर जो भी आपको सीरम सूट करता हो उसको लगाना है। यदि आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसको मॉइस्चराइजर के साथ मिक्स करके लगाएं।