फिश पेडीक्योर हो सकता है जानलेवा


By Akanksha Jain10, May 2024 05:43 PMjagran.com

क्या होता है फिश पेडीक्योर?

 फिश स्पा एक तरह की थैरेपी है, जिसमें गर्रा रूफा नाम की मछलियों का इस्तेमाल किया जाता है। इससे पैरों की गंदगी भी साफ होती है। 

हो सकता है जानलेवा

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिश पेडीक्योर या फिर स्पा से आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं इसके नुकसानों के बारे में-

इन्फेक्शन का खतरा

मछलियों में मौजूद बैक्टीरिया से इन्फेक्शन और निमोनिया का खतरा काफी बढ़ जाता है। इस दौरान अगर कोई कट लग जाए तो खतरा बढ़ सकता है।

बढ़ सकता है बीमारियों का खतरा

 विशेषज्ञों की मानें तो फिश पेडीक्योर कराने से एड्स, एचआईवी, सोरायसिस, एग्जिमा समेत कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

त्वचा को नुकसान

इसके अलावा आपकी त्वचा को नुकसान होने का भी खतरा बना रहता है। फिश स्पा से स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

अनहाइजीनिक होता है फिश स्पा

फिश स्पा जिस जार में होता है कई बार इसका पानी कई दिनों तक बदला नहीं जाता, जिससे इसमें काफी गंदगी जमा हो जाती है।

ट्रेंड में चल रहा हा फिश स्पा

अभी फिश स्पा काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है। आज कल हर मॉल या फिर सुपरमार्ट में फिश स्पा मिल सकता है।

स्पा कराने के दौरान रखें ये ध्यान

स्पा के दौरान कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे आपके पैर कटे न हो, टब साफ हो आदि। कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

अगर आप भी फिश स्पा कराना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें। लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें jagran.com के साथ

पानी या दूध: हल्दी की कौन सी चीज बेहतर है?