ज्यादा करेले का जूस पीने से शरीर को होते हैं ये नुकसान


By Ashish Mishra04, May 2024 10:00 PMjagran.com

करेले का जूस

सेहत के लिए हरी सब्जियां बेहद फायदेमंद होती हैं। करेले का जूस भी सेहत के लिए लाभकारी होता है। आइए जानते हैं कि ज्यादा करेले का जूस पीने से क्या नुकसान होते हैं?

करेला में पाए जाने वाले पोषक तत्व

इसमें आयरन, विटामिन-सी, जिंक, पोटैशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ज्यादा मात्रा में करेले का जूस पीने से सेहत पर विपरीत असर पड़ता है।

करेले का जूस पीने के नुकसान

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके लिए करेले का जूस नुकसानदायक होता है। कई बीमारियां ऐसी हैं जिनमें करेले का जूस पीने से हानिकारक होता है।

लिवर के लिए हानिकारक

ज्यादा मात्रा में करेले का जूस पीने से लिवर को नुकसान होता है। करेले में पाया जाने वाला लैक्‍ट‍िन लिवर में प्रोटीन को रोक देते हैं, जिससे लिवर की बीमारियां होने लगती है।

लो शुगर लेवल में करें परहेज

करेले का जूस पीने से डायबिटीज कंट्रोल होने लगता है। इसे ज्यादा मात्रा में पीने से शुगर लेवल कम होने लगता है।

डायरिया होने का खतरा

रोजाना करेले का जूस पीने से सेहत को नुकसान होने लगता है। जरूरत से ज्यादा करेले का सेवन करने से डायरिया और उल्टी की समस्या होने लगती है।

पेट में दर्द

रोजाना करेले का जूस पीने से पेट में दर्द की समस्या होने लगती है। इसके अलावा किडनी से जुड़ी समस्या भी हो सकती है।

प्रेग्नेंसी में करेला खाने से बचें

प्रेग्नेंट महिलाओं को करेला खाने से बचना चाहिए। करेले में मौजूद मेमोरचेर‍िन तत्‍व गर्भस्‍थ श‍िशु की सेहत को पहुंचा सकता है।

पढ़ते रहें

शरीर को हेल्दी रखने वाले पोषक तत्व के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

हार्ट अटैक के लक्षण कितने दिन पहले दिखाई देते हैं?