क्या आपके पास हैं एक से अधिक बैंक अकाउंट


By Siddharth Priyadarshi25, Jul 2022 12:21 PMjagran.com

हो सकते हैं जालसाजी का शिकार

अकाउंट के इन-ऑपरेटिव या डॉर्मेंट हो जाने पर जालसाजी का खतरा बढ़ जाता है।

मिनिमम बैलेंस

एक से अधिक सेविंग अकाउंट होने पर मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने में कठिनाई हो सकती है।

देने होंगे ज्यादा पैसे

कई बैंक अकाउंट होने से आपको एसएमएस अलर्ट और डेबिट कार्ड जैसी चीजों के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

एफडी में लगाएं पैसा

एक साथ कई अकाउंट में थोड़ा-थोड़ा पैसा रखने से बेहतर है कि आप अपना पैसा एफडी में लगाएं।

यहां मिलता है अधिक ब्याज

सेविंग बैंक में आपको लगभग बहुत कम ब्याज मिलता है, जबकि एफडी में ब्याज दर अधिक है।

टीडीएस डिडक्शन

कई बैंक अकाउंट होने पर टीडीएस कटौती में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

आईटीआर फाइलिंग में देनी होगी जानकारी

आपको आइटीआर फाइल करते समय सभी बैंक खातों की जानकारियां आयकर विभाग को देनी पड़ेंगी।

Credit Card के ये फीचर्स सेविंग में होंगे मददगार