बैठे-बैठे पैर हिलाने से आ सकती है आर्थिक परेशानी


By Farhan Khan04, Jun 2023 10:08 AMjagran.com

बैठे-बैठे पैर हिलाना

घर के बड़े बुजुर्ग हमेशा एक बात कहा करते थे कि बैठे बैठे पैर हिलाना अच्छी बात नहीं होती क्योंकि पैर हिलाने की इस आदत को वास्तु की दृष्टि से ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी सही नहीं माना गया।

आर्थिक परेशानी का कारण

अगर आप भी बैठे बैठे पैर हिलाते रहते हैं तो अपनी इस आदत में सुधार कर लें नहीं तो आपके जीवन में समस्याओं का अंबार लग जाएगा।

माता लक्ष्मी

पैर हिलाने की आदत से लक्ष्मी माता नाराज हो सकती हैं। जिसके कारण व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

घर में तनाव

बार बार पैर हिलाने से जीवन में तनाव बना रहता है और किसी भी चीज में शांति नहीं मिलती। घर में कोई ना कोई बीमार रहता है।

इष्ट देव नाराज

पूजा के समय पैर हिलाने से इष्ट देव नाराज होते हैं। इसके चलते व्यक्ति के निजी और व्यावसायिक जीवन में समस्याएं आने लगती हैं। बेवजह का कलेश बना रहता है।

खाना खाते समय

खाना खाते समय अगर आप पैर हिलाते हैं तो इससे अन्न देवता का अपमान होता है। जिस कारण घर में धन धान्य की कमी भी हो सकती है।

विज्ञान

विज्ञान भी कहता है कि बैठते या लेटते समय पैर हिलाने से कई तरह की बीमारियां इंसान को घेर लेती हैं। इससे दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती है।

नींद पूरी न होना

ज्यादातर ये आदत उन लोगों में देखी जाती है जो पूरी नींद नहीं लेते इसलिए इन कारणों को ध्यान में रखते हुए आज ही पैर हिलाने की आदत छोड़ दें।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा अशुभ