गर्म पानी से न धोएं मुंह, खूबसूरती होगी खराब


By Ashish Mishra10, Oct 2023 05:28 AMjagran.com

मुंह धोना

अक्सर लोग चेहरे में निखार के लिए मुंह को धोते रहते हैं। कई लोग ऐसा करते समय कुछ गलतियां कर देते हैं जिससे चेहरे की खूबसूरती छिन जाती है। आइए जानते हैं कि गर्म पानी से मुंह धोने के क्या नुकसान हैं?

गर्म पानी

गर्म पानी से मुंह को धोने से चेहरे के अलावा स्किन का अंदरुनी भाग भी प्रभावित होने लगता है। जिससे स्किन पर दरारे आ सकती हैं।

इरिटेट स्किन

गर्म पानी से मुंह को धोने पर स्किन इरिटेट हो सकती है। क्योंकि रोम के छिद्रो से होकर गर्म पानी अंदर तक प्रवेश कर सकता है।

ड्राई स्किन

गर्म पानी स्किन से नेचुरल ऑयल को कम कर देता है। जिसकी वजह से स्किन ड्राई होने लगती है।

बूढ़ापन

गर्म पानी से ज्यादा समय तक चेहरे को धोने से कोलेजन खत्म होने लगता है। इसकी वजह आपके अंदर बूढ़ापन आने लगता है।

झुर्रियां

गर्म पानी चेहरे के नुकसानदायक होता है। रोजाना इससे मुंह धोने से झुर्रियों की समस्या होने लगती है।

स्किन ग्लो

स्किन को ग्लो बनाने के लिए चेहरे को नार्मल पानी से धोना चाहिए। इससे स्किन पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है।

चेहरे को धोना

चेहरे को धोने के लिए कमरे के तापमान का पानी उपयोग करना चाहिए। इस पानी को कलाई डालकर चेक कर सकते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

हड्डियों को कैल्शियम से भर देंगे ये फूड्स