Diwali 2022: लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें


By Shivani Singh21, Oct 2022 02:54 PMjagran.com

बैठी मुद्रा में हो

लक्ष्मी गणेश जी मूर्ति ऐसी है जिसमें वह बैठी मुद्रा में नजर आ रहे हैं। कभी भी ऐसी मुद्रा में मूर्ति न खरीदे जिसमें वह खड़ी मुद्रा में हो।

इस तरह हो गणेश जी की सूंड

मूर्ति खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि गणेश जी की सूड़ बाएं ओर मुड़ी हो। ऐसी मूर्ति की पूजा करने से वह जल्द प्रसन्न होते हैं।

ऐसी खरीदें मां लक्ष्मी की मूर्ति

मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति खरीदे जिसमें वह कमल में विराजमान हो और उके हाथ वरमुद्रा में हो और धनवर्षा कर रहा हो।

गणेश मूर्ति में मूषक

भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते समय मूषक यानी चूहा का जरूर ध्यान रखें। मूर्ति में इनके न होने पर दोष लगता है।

एक साथ जुड़ी मूर्ति न खरीदें

भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की ऐसी मूर्ति बिल्कुल न खरीदे जिसमें दोनों एक में ही जुड़ी हो। हमेशा विग्रह यानी अलग-अलग मूर्ति खरीदनी चाहिए।

मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति न खरीदें

मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति न खरीदे जिसमें वह उल्लू में सावर हो। ऐसी मूर्ति अलक्ष्मी या काली लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है। इसके साथ ही खड़ी मुद्रा में मां लक्ष्मी की मूर्ति न खरीदें।

इस दिशा में रखें लक्ष्मी गणेश की मूर्ति

पूजा करते समय गणपति और लक्ष्मी माता की मूर्ति घर की पूर्व दिशा या घर के मध्य स्थान पर रखें और फिर विधिवत पूजा करें।

भारत के अलावा इन देशों में भी मनाई जाती है दिवाली