रंग बदलने में माहिर कोरोना ने पूरी दुनिया में कैसे तबाही मचाई, यह हम सब ने देखा है।
इस बीच जहां कोरोना की लहर थमती नजर आ रही थी, वहीं फिर से इसके नए वेरिएंट BF.7 ने दस्तक दे दी है।
आइए जानते हैं कि कोरोना के नए वेरियंट से बचने के लिए क्या करें?
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से होता है, इसलिए इससे बचने के लिए लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है।
आप किसी संक्रमित सतह या व्यक्ति को छूने से भी कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए संक्रमण से बचने के लिए दिन में कई बार हाथ धोएं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं, इससे आप संक्रमण से बचे रहेंगे।
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आपको ट्रेवल भी कम से कम करना होगा, एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने से संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है।
अगर आपने अभी तक कोविड का बूस्टर डोज नहीं लगवाया है तो तुरंत लगवा लें।