प्रमोशन को खतरे में डाल सकती हैं वर्कप्लेस पर की गई ये गलतियां


By Harshita Saxena27, Mar 2023 06:32 PMjagran.com

ऑफिस में हमारा बर्ताव अहम

हमारे काम के साथ ही ऑफिस में हमारा बर्ताव भी काफी ज्यादा मायने रखता है

काम और बिहेवियर दोनों जरूरी

काम के साथ-साथ हमारी कुछ आदतें हमें आगे बढ़ने में मदद करती हैं

तरक्की के आड़े आती हैं गलतियां

कई बार हमारी यही आदतें हमारी तरक्की के रास्ते में रोड़ा बन सकती हैं

भारी पड़ सकती है गलती

ऑफिस में हमारी कुछ ऐसी गलतियां भी होती हैं, जिनकी वजह से आपका प्रमोशन प्रभावित हो सकता है

पहल न करना

अगर आप कोई नया आइडिया या फिर किसी कार्य के लिए पहल नहीं कर रहे हैं, तो इससे प्रमोशन पर बुरा असर पड़ता है

विचार साझा न करना

मीटिंग या विचार-विमर्श के दौरान अगर आप अक्सर चुप रहते हैं, तो इसका असर इंक्रीमेंट पर पड़ सकता है

रोजाना देरी से ऑफिस पहुंचना

ऑफिस में लेट पहुंचने की आदत आपके प्रमोशन पर बुरा असर डाल सकती है

शिकायत करना

बार-बार शिकायत करने केआपकी छवि नकारात्मक होती हैं, जिससे इंक्रीमेंट पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है

मदद के लिए इनकार

अगर आप वर्कप्लेस पर दूसरों की मदद करने से इनकार करते हैं, तो प्रमोशन या इंक्रीमेंट में नुकसान झेलना पड़ सकता है

इन 6 सामान्य संकेतों से जानें कि आपका पेट बीमार है या नहीं