सूर्यास्त के समय ना करें ये काम, रहेंगे परेशान


By Farhan Khan13, Jan 2023 07:49 PMjagran.com

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म की मानें तो मनुस्मृति लोगों को जीने का सही तरीका सिखाती है।

मनुस्मृति

आज हम आपको मनुस्मृति के हवाले से बताएंगे कि ऐसे कौन से ऐसे काम हैं जिन्हें भूल कर भी शाम के समय नहीं करना चाहिए।

शाम के वक्त भोजन

मनुस्मृति में बताया गया है कि शाम के वक्त भोजन नहीं करना चाहिए।

पेट में समस्या

जो व्यक्ति शाम के वक्त भरपेट भोजन करता है वह जीवन भर पेट में गैस, जलन, ऐंठन व कब्ज जैसी बीमारी से ग्रस्त रहता है।

मैथुन नहीं करना चाहिए

सूरज ढलते वक्त या शाम को मैथुन नहीं करना चाहिए। शाम के वक्त ये कृत्य करने से सेहत पर भी नकारात्मक असर पड़ता है।

सोना अशुभ

सूरज ढलते वक्त सोना अशुभ माना गया है। शाम के वक्त सोने से जीवन में परेशानियों की भरमार आ जाती है।

नकारात्मक ऊर्जा

मनुस्मृति की मानें तो शाम के वक्त वेदों का पाठ भी नहीं करना चाहिए। शाम के वक्त वेदों का पाठ करने से देवी-देवता प्रसन्न नहीं होते हैं बल्कि घर में नकारात्मक ऊर्जा आने लगती है।

मकर संक्रांति पर करें ये खास उपाय, होगी धनवर्षा