हिंदू धर्म की मानें तो मनुस्मृति लोगों को जीने का सही तरीका सिखाती है।
आज हम आपको मनुस्मृति के हवाले से बताएंगे कि ऐसे कौन से ऐसे काम हैं जिन्हें भूल कर भी शाम के समय नहीं करना चाहिए।
मनुस्मृति में बताया गया है कि शाम के वक्त भोजन नहीं करना चाहिए।
जो व्यक्ति शाम के वक्त भरपेट भोजन करता है वह जीवन भर पेट में गैस, जलन, ऐंठन व कब्ज जैसी बीमारी से ग्रस्त रहता है।
सूरज ढलते वक्त या शाम को मैथुन नहीं करना चाहिए। शाम के वक्त ये कृत्य करने से सेहत पर भी नकारात्मक असर पड़ता है।
सूरज ढलते वक्त सोना अशुभ माना गया है। शाम के वक्त सोने से जीवन में परेशानियों की भरमार आ जाती है।
मनुस्मृति की मानें तो शाम के वक्त वेदों का पाठ भी नहीं करना चाहिए। शाम के वक्त वेदों का पाठ करने से देवी-देवता प्रसन्न नहीं होते हैं बल्कि घर में नकारात्मक ऊर्जा आने लगती है।