वेकेशन यादगार रहे इसके लिए डेस्टिनेशन से लेकर कंफर्टेबल होटल चुन लेना ही काफी नहीं होता, बल्कि इनके अलावा भी कई चीज़ें बहुत जरूरी होती हैं। जिसमें शामिल है आपकी पैकिंग।
सनबर्न और त्वचा की समस्याओं के बढ़ते जोखिम के लिए जिम्मेदार लगभग 97 प्रतिशत यूवी किरणों को 30 के एसपीएफ फैक्टर वाला सनस्क्रीन ब्लॉक करता है।
बालों को धोने का समय नहीं होता है तो ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें, जो स्कैल्प को तरोताजा कर देता है और ऑयल से छुटकारा दिलाता है।
हेयर रिमूवल स्प्रे अनचाहे बालों को हटाने का एक शानदार ऑप्शन है। अगर कहीं वैक्सिंग कराना मिस हो गया, तो यहांं हेयर रिमूवल स्प्रे करेगा आपकी मदद। बस एक स्प्रे और बाल गायब।
ट्रैवलिंग में ब्रश परफ्यूम हर तरह से है सही ऑप्शन। परफ्यूम का असर लंबे समय तक बना रहे इसके लिए इसे अपने पल्स पॉइंट्स पर लगाएं।
अगर आप समुद्र तट या पहाड़ों की यात्रा कर रहे हैं, तो अपनी आंखों को धूप से होने वाले नुकसान से बचाना बहुत जरूरी है।
ट्रैवलिंग में कई बार ऐसी जगहों पर भी जाना पड़ जाता है जहां खाने पीने के ज्यादा ऑप्शन्स नहीं होते, तो इसलिए बैग में कुछ हेल्दी स्नैक्स कैरी करें।