समर वेकेशन के लिए पैकिंग करते वक्त न भूलें इन चीजों को रखना


By Priyanka Singh13, Apr 2023 12:34 PMjagran.com

सही पैकिंग है बहुत जरूरी

वेकेशन यादगार रहे इसके लिए डेस्टिनेशन से लेकर कंफर्टेबल होटल चुन लेना ही काफी नहीं होता, बल्कि इनके अलावा भी कई चीज़ें बहुत जरूरी होती हैं। जिसमें शामिल है आपकी पैकिंग।

सनस्क्रीन

सनबर्न और त्वचा की समस्याओं के बढ़ते जोखिम के लिए जिम्मेदार लगभग 97 प्रतिशत यूवी किरणों को 30 के एसपीएफ फैक्टर वाला सनस्क्रीन ब्लॉक करता है।

ड्राई शैंपू

बालों को धोने का समय नहीं होता है तो ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें, जो स्कैल्प को तरोताजा कर देता है और ऑयल से छुटकारा दिलाता है।

हेयर रिमूवल स्प्रे

हेयर रिमूवल स्प्रे अनचाहे बालों को हटाने का एक शानदार ऑप्शन है। अगर कहीं वैक्सिंग कराना मिस हो गया, तो यहांं हेयर रिमूवल स्प्रे करेगा आपकी मदद। बस एक स्प्रे और बाल गायब।

परफ्यूम

ट्रैवलिंग में ब्रश परफ्यूम हर तरह से है सही ऑप्शन। परफ्यूम का असर लंबे समय तक बना रहे इसके लिए इसे अपने पल्स पॉइंट्स पर लगाएं।

सनग्लासेस

अगर आप समुद्र तट या पहाड़ों की यात्रा कर रहे हैं, तो अपनी आंखों को धूप से होने वाले नुकसान से बचाना बहुत जरूरी है।

हेल्दी स्नैक्स

ट्रैवलिंग में कई बार ऐसी जगहों पर भी जाना पड़ जाता है जहां खाने पीने के ज्यादा ऑप्शन्स नहीं होते, तो इसलिए बैग में कुछ हेल्दी स्नैक्स कैरी करें।

अर्थराइटिस की प्रॉब्लम को और ज्यादा बढ़ा सकती हैं आपकी ये गलतियां