सीएनजी भरवाते समय ड्राइवर-पैसेंजर को उतरने के लिए कहा जाता है


By Ayushi Chaturvedi28, Apr 2023 02:53 PMjagran.com

सीएनजी भरवाते समय ड्राइवर-पैसेंजर को उतरने के लिए कहा जाता है

सीएनजी भरते समय टैंक में लीकेज को लेकर खतरा बना रहता है, इससे ब्लास्ट भी हो सकता है।

इन्हीं खतरों को रोकने के लिए पैसेंजर को उतरने के लिए कहा जाता है

इन्हीं खतरों को रोकने के लिए सुनिश्चित किया जाता है कि गाड़ी के अंदर कोई भी व्यक्ति न हो और किसी भी खराब स्थिति में बड़े हादसों को रोका जा सके।

फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट पर करें भरोसा

बहुत से लोग पैसे बचाने के चक्कर में बाहर सीएनजी किट लगवा लेते हैं, जहां उनको उतनी प्रॉपर फिटिंग नहीं मिलती है जितनी कंपनी फिटेड सीएनजी में होती है।

फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट

ऐसे में बहुत डर रहता है कि कहीं लीकेज न हो जाए।

गाड़ी के अंदर बैठकर स्मोकिंग न करें

इसीलिए गाड़ी के अंदर बैठकर स्मोकिंग करने से मना किया जाता है।

सीएनजी किट को फैक्ट्री से ही लगवाएं

इसीलिए सलाह दी जाती है कि सीएनजी किट को फैक्ट्री से ही लगवाएं।

मात्र 40 हजार रुपये में घर ले जाएं Maruti की ये कार